कुछ पाने के लिए पागलपन जरुरी - 10 Formula For Youngsters


Hello दोस्तों अभी कुछ दिन पहले ही मै जबलपुर शहर किसी काम से गयी थी जहाँ मुझे मैनेजमेन्ट गुरु एन. रघुरामन को सुनने का मौका मिला जो बातें उन्होंने बोली है वो सच मे कमाल की है जो मै आपके साथ शेयर करना चाहती हूँ।


अगर अपने गोल तक पहुँचना है तो उसके लिए पागलपन होना चाहिए । अगर क्रिकेटर बनाना है तो बेहतर प्रेक्टिस के साथ छोटी से छोटी बात ,गेंद ,बल्ले और पिच की साइज से लेकर ,रूल्स ,रिकॉर्ड तक आपको पता हो । और टारगेट हमेशा ऐसे बनाये जो हम पूरा कर सके ।

यंगस्टर्स के लिए 10 सूत्र


एक चीज़ पर रखे आस्था


किसी भी एक चीज़ पर विश्वास या आस्था रखे ,वह कोई व्यक्ति हो सकता है ,खेल हो सकता है ,धर्म हो सकता है या कुछ भी ।क्योकि आपका विश्वास ,सोच को ,सोच एक्शन को और एक्शन कैरेक्टर को प्रभावित करता है ।


सुनें माँ - बाप की कोई दो बात


माँ-बाप की कही गई कोई भी दो बात सुनें और उन्हें पूरा करें। हो सकता है वह आपको बोरिंग लगे ,पर करें । यह कुछ भी हो सकता है । इलेक्ट्रिसिटी या टेलीफोन बिल पे करना हो या घर की मेड को बुला कर लाना हो ,काम को पूरा करें । ऐसा करने से आपको दुनिया समझ आएगी और आप लोगो को जानना सीखेगें।


झूठ न बोलें


झूठ बोलने की कोशिश भी न करें ।अगर कॉलेज के लिए घर से निकले है तो कॉलेज ही जाएं । ध्यान रखें झूठ को याद करना मुश्किल है और सच कभी याद करने की जरुरत नहीं ।


चार पन्ने जरूर पढ़े


चार पन्ने जरूर पढ़े । ये आपकी study से हटकर होने चाहिए । जनरल नॉलेज हो तो बहुत बेहतर होगा । ऐसा रोज़ करें ,फर्क 1 महीने मे पता चल जायेगा ।


खुद कमाकर देखें


पिताजी से 50 रुपये लेने से पहले ,खुद 5 रुपये कमाने की कोशिश करें । आपको पता चलेगा की माँ - बाप कैसे पैसे कमाते हैं।


आप 6 % लोगो मे हैं


आप उन 6 % लोगो मे से हैं ,जिनके पास सब कुछ हैं और सब कुछ चलता भी हैं । यहाँ सब कुछ से मतलब जीवन की जरुरी चीज़े घर ,परिवार ,उपभोग की चीज़े जो सब आपके पास हैं और सभी चालू हालत मे भी हैं


weekend पर रहे परिवार के साथ


हफ्ते के आख़िरी दिन अपने किसी खास दोस्त का मॉल मे इंतजार करके गुजारने के बजाए,अपने परिवार के साथ गुजारे । आपको बहुत अच्छा लगेगा वह weekend और जब हम परिवार के साथ होंगे तो कुछ नई चीज़े भी पता चलेगी ।


थोड़ा पसीना जरूर बहायें


पसीना बहायें ,आप जवान हैं । 80 मिनिट का time निकाले,मेहनत वाला काम करें । ऐसा करने से आप थकेंगे और जल्दी सोएंगे।जिससे गलत बातें आपके दिमाग मे नहीं आएंगी ।


9 बजे तक घर पहुँचो


दोस्तों के साथ outing पर हो या dinnar पर या कही भी जाओ ,9 बजे तक घर पहुँच जाओ । अगर late हो रहे हो तो भी 9 बजकर 2 मिनिट तक घर पहुँच जाओ ।


परिवार को दें 10 मिनिट


10 मिनिट अपने परिवार के साथ बिताएं। किसी भी topic पर बात करें ,फिल्मो पर , न्यूज़ पर , करें जरूर । ऐसा करने से family bonding बढ़ेगी ।


इन कुछ बातों को जो ज्यादा कठिन नहीं हैं हमारे लिए । हम चाहें तो बड़ी आसानी से इन सबको follow कर सकते हैं क्या पता कब और कैसे किन छोटी छोटी बातों और आदतों से हम वह पा जाएं जो हमने कभी सोचा तक नहीं था ।



Please Sign Guestbook