नमस्ते दोस्तो


मै ब्रजेश पटेल apnilifeok का admin हूँ apnilifeok के सारे post मेरे सहयोगी राकेश ,शिल्पा ,अदिति लिखते है और पोस्ट करते है।


हम सब के सहयोग से ही ये website बनी है हम india मे रहते है अपने देश और यहाँ के culture से बहुत प्यार करते है।


हम सब बस यही सोचते है की आप सब तक बढ़िया से बढ़िया बातें पहुँचा सकें और वो भी हमारी देव नगरी भाषा हिंदी मे ।


अगर आपको apnilifeok blog अच्छा लगे तो अपने दोस्तों को जरूर बताये और सब से share करे ।


बहुत बहुत धन्यवाद ....



मेने यह ब्लॉग क्यों बनाया ?

लोगों की मदद करने के लिए, इन्टरनेट किसी के लिए कितना उपयोगी हो सकता है इस बात को समझना कठिन नहीं है , पर दुःख की बात है कि हमारी राष्ट्र भाषा हिंदी में इन्टरनेट पर ना के बराबर कंटेंट उपलब्ध हैं, हम उसी गैप को अपने स्तर से कम करने में प्रयासरत हैं।


हम Hinglish का प्रयोग क्यों करते हैं?

क्योंकि आज की डेट में यह भारत की सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है. यदि हम सिर्फ शुद्ध हिंदी प्रयोग करें तो मेरा मानना है कि पढने में वो मज़ा नहीं आएगा लोग पढना भले हिंदी में चाहते हों पर सर्च इंग्लिश में ही ज्यादा करते हैं।