पापड़ अनियन पराठा(Papad Paratha)


आवश्यक सामग्री



2 कप गेहूं का आटा
5 पापड़
एक छोटा चम्मच लाल मिर्च
एक छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
एक प्याज बारीक कटा
एक टमाटर बारीक कटा
एक से दो बारी कटी हरी मिर्च
ए‍क शिमला मिर्च बारीक कटी
नमक- स्वादानुसार
दो बड़े चम्मच कद्दूकस किया पनीर
तेल या घी-आवश्यकतानुसार



विधि



आटा तैयार करना

- एक बड़े बर्तन में आटा, थोड़ा नमक और तेल डालें.
- फिर थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए इसे हल्का नर्म गूथ लें.
- तैयार आटे को करीब 15 मिनट तक साइड पर रख दें.


फिलिंग के लिए:


- पापड़ को गैस पर भून लें और एक बाउल में इनको महीन तोड़ दें.
- अब इसमें लाल मिर्च, नमक और तेल मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- अगर पनीर डाल रहे हैं तो उसे भी मिला लें.
- एक अलग बाउल में प्याज, टमाटर, कटी हुई हरी मिर्च और शिमला मिर्च डालें. इसमें अमचूर और नमक मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. इस तरह दोनों फिलिंग तैयार हैं.


पराठा बेलने का तरीका:


- आटे को अपनी सुविधा के हिसाब से बराबर हिस्सों में बांट कर लोई बना लें.
- एक लोई को उठाएं और इसे हल्का बेलें. लगभग पूरी के आकार जितना.
- इस पर हल्का तेल लगाएं और तैयार की गई दोनों भरावन की थोड़ी-थोड़ी मात्रा इस पर रखें. फिर किनारे से आटा उठाते हुए इसकी वापस लोई बनाएं. अगर दिक्कत हो तो सूखे आटे की मदद से लोई तैयार करें.
- अब इसे हल्के हाथ से पराठे के आकार जितना बेल लें.


पराठा सेंकने के लिए:


- गैस पर तवा गर्म करें और उस पर हल्का तेल लगाएं.
- बेला हुआ पराठा तैयार तवे पर डालें. जब यह थोड़ा सिक जाए तो इसकी साइड बदल दें. फिर दूसरी साइड से इसे सेंकें. अगर जरूरत लगे तो हल्का तेल डाल सकते हैं.
- इसी तरह बाकी पराठे भी तैयार करें.
- इनको दही , रायता, अचार, धनि‍या चटनी, मक्खन, आलू की सब्जी , दाल तड़का के साथ सर्व कर सकते हैं.




Please Sign Guestbook