अपनी विफलताओं से सीखें


थॉमस एडिसन ये नाम है उस छोटे बच्चे का जिसे लोग मुर्ख समझा करते थे बचपन ममे अपनी कई शरारतो की वजह से उन्हें स्कूल से भी निकाल दिया गया


एडिसन का एक फेमस किस्सा है की एक बार जब टीचर क्लास में पढ़ा रही थी की पक्षी आसमान में उड़ते है क्योकि उसके पंख होते हैं एडिसन ने कुछ सोचकर टीचर से पूछा की पतंग कैसे उडती हैं उसके तो कोई पंख नहीं होते टीचर को यह सवाल मूर्खतापूर्ण लगा और उन्होंने उसे डॉट कर बैठा दिया



लेकिन घर आकर उसने देखा की एक चिड़िया कीड़े खा रही हैं यह कीड़े कहती हैं इसलिए उड़ पाती हैं फिर क्या था उसने बहुत सारे कीड़े इकट्ठे किये और अपनी nokrani की बेटी को खिला दिए जिससे वह बेचारी मर गयी इस घटना के बाद एडिसन को स्कूल से निकाल दिया गया



लेकिन बच्चे की जिज्ञासा अभी ख़तम नहीं हुई उसने घर पर ही रहकर वो कर डाला जिसकी की कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी एडिसन ने अपनी पूरी लाइफ में कई अविष्कार किये जिसमे उनका बल्ब का अविष्कार सबसे फेमस था


जिस बच्चे को लोग मूर्ख कहा करते थे उसने अपनी मेहनत से पूरी दुनिया को रोशन कर दिया



मित्रो यह कहानी तो बहुत पुरानी हैं मगर इसके पीछे एक गूढ़ शिक्षा छिपी हुई हैं लाइफ मे काफी सारी प्रोब्लेम्स आती हैं मगर हमें अपनी विफलताओं से घबराना नहीं चाहिए अपनी लाइफ का एक मकसद चुने और फिर उसमे इतना डूब जाये की आपको दुनिया की खबर ही न रहे फिर देखना आपका नाम भी एडिसन जैसे लोगो के साथ ही लिया जायेगा



Please Sign Guestbook