हमारा चाँद (our moon )




*चन्द्रमा पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह जो वायुमंडल विहीन है और जिसकी पृथ्वी से दूरी 3 ८४,365 कि.मी है
*यह सौर मंडल का पांचवा सबसे विशाल प्राक्रतिक उपग्रह है
*चन्द्रमा कि सतह और उसकी आंतरिक सतह का अध्ययनकरने वाला विज्ञान सेलेनोलॉजी कहलाता है
*इस पर धूल के मैदान यह को शांतिसागर कहते है यह चन्द्रमा का पिछला भाग है जो अंधकारमय होता है
*चन्द्रमा का उच्चतम पर्वत लाइबनिट्स पर्वत है जो 35000 फुट (10 665 मी )ऊँचा है यह चंदमा के दक्षिणी ध्रुव में स्थित है
*चन्द्रमा को जीवाश्म गृह भी कहा जाता है
*इसके प्रकाश को पृथ्वी तक आने में 1 .3 सेकेण्ड लगते है
*चन्द्रमा पृथ्वी कि परिक्रमा लगभग 27 दिन और 8 घंटे में पूरी करता है और इतने ही समय में अपने अक्ष पर एक धूर्णन करता है यही कारन है कि चन्द्रमा का केवल एक ही भाग दिखाई पड़ता है पृथ्वीसे चद्रमा का 57%भाग देखा जा सकता है
*चन्द्रमा द्वारा पृथ्वी के चारो ओऱ धूमने में लगा समय (परिभ्रमण कल )27 घंटे 7 मिनिट 43 सेकण्ड है
*चन्द्रमा का अक्ष तल पृथ्वी के अक्ष के साथ 58.48 का अक्ष कोण बनाता है चन्द्रमा पृथ्वी के अक्ष के लगभग सामानांतर है
*चन्द्रमा का धरातल असमतल और इसका व्यास 3,476 कि .मी है तथा द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान का लगभग1/8है
*पृथ्वी के सामान इसका परिक्रमण पथ भी दीर्घ वृत्ताकार है


चन्द्र ग्रहण (moon eclipse)

*सूर्य के सन्दर्भ में चन्द्रमा कि अवधि 29.53 दिन (29 दिन 12 घंटे 44 मिनिट और २.8 सेकेण्ड )होती है इस समय को एक चंद्रमास या सायनोडिक मास कहते है
*नक्षत्र समय के दृष्टिकोण से चन्द्रमा लगभग (27 दिन 7 घंटे 43 मिनिट 11.6 सेकेण्ड) में पुनः उसी स्थिति में होता है यह अवधि एक नक्षत्र मास कहलाती है *ज्वारउठाने के लिए आपेक्षित सौर एवं चन्द्रमा कि शक्तियों के अनुपात 11 :5 है *अपोलो के अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा लाये गए चट्टानों से पता चला है की चन्द्रमा भी उतना ही पुराना है जितनी की पृथ्वी (लगभग460 करोड़ वर्ष )इसकी चट्टानों में टाइटेनियम की अत्यधिक मात्रा पायी जाती है



Please Sign Guestbook

Looking for daily science facts related to moon in hindi? apnilifeok is the number one rated website