Small Things Related To Science (विज्ञान से जुडी छोटी -छोटी बातें )
आप कही गार्डन में बैठे थे और एक eagal आया उड़ते हुए और आप जो रोटी खा रहे थे वो लेकर उड़ गया
ऐसे ही अगर आप किसी सोते हुए कुत्ते के पास से धीरे से भी निकलते है तो उसके कान खड़े हो जाते है
अगर आप कुछ चिप्स या चॉक्लेट खाते टाइम नीचे गिरा देते है तो कुछ टाइम बाद वहाँ बहुत सी चीटियां आ जाती है
क्या अपने सोचा है ऐसा क्यों ?
इन सभी बातो का कारण है Sence (महसूस करना ) जिस तरह हमारे पास sence power होता है देखने का ,सुनने का, और
सूंघने का ठीक उसी प्रकार इन सभी में भी ये पावर होता है
कुछ animals बहुत दूर की आवाज़ सुन सकते है तो कुछ अपने friends की smell को पहचान सकते है Animals की दुनिया में बहुत से amazing sence example भरे पड़े है
कुछ intresting बाते चीटियों (Ants ) के बारे में -----
चीटियां अपने friends को पहचानने के लिए ये trick use करती है for example अगर एक चिट्टी अकेली जा रही हो और उसके साइड से ही चीटियों का कोई group आ रहा है तो उसमे से जो पहली चींटी है वो तुरंत वापस अपने होल(अपने घर ) में चली जाती है और यह चींटी अपने hole (घर) की guard (चोकीदार ) है वो उसको पहचानती है तब ही hole (घर में ) आने देती है
चीटियां दूसरे ग्रुप की चीटियों को उसके smell से पहचान लेती है
Guard Ant भी smell से ही पहचानती है
कही कुछ खाने की चीज़ गिर जाये तो एक चींटी उसकी smell पूरे group तक पहुँचाती है और देखते ही देखते वह चीटियों का पूरा group आ जाता है
Sound Send Massages
जंगल में जब किसी बड़े जानवर(शेर) से किसी बन्दर या लंगूर को खतरा होता है तो पेड़ पर बैठा एक लंगूर सभी को एक special warning (विशेष चेतावनी ) देता है
यहाँ तक की Birds तो अलग अलग प्रकार के खतरे के लिए अलग अलग आवाज़ निकलती है
कुछ Animals earthquake (भूकंप )और strom (आंधी ) के signal के लिए अपना व्यवहार बदलते है
Some Intresting about Tiger
१. Tiger 6 times (६ गुना ) ज्यादा देख सकता है हमसे यानि के human being से
२. Tiger की sence ऑफ़ hearing इतनी तेज होती है की वो पत्तियो का हिलना और किसी animal का उन पत्तियो से निकलना भी सुन सकता है
३. Tiger अपना area अपने urin से पहचानता है और ये urin area कई km तक हो सकता है इसलिए urin smell से वो किसी दूसरे के area में जाना avoid करता है
४. Tiger कुछ diffrent condition में diffrent sound करता है जो की up To 3 km तक सुनी जा सकती है हमारे तरह ही Animals भी sence को महसूस करते है और उनकी हर activity sence के कारण ही होती है
Looking for nature science in hindi? apnilifeok is the number one rated website