Smart वुमेन के लिए 18 Smart Tips


आज की औरत स्मार्ट है काबिल है उसकी अपनी पहचान है घर बाहर की दोहरी जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभाते हुए वह
सराहना और प्रशंसा भी खूब बटोर रही है किन्तु आज की जिंदगी में केवल घर गृहस्थी सम्हालना ,स्वादिष्ट भोजन पकाना या ऑफिस की जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभाना व पैसे कमानाही काफी नहीं है और भी ऐसी कई बाटे है जो एक महिला को और ज्यादा स्मार्ट बनाती है जैसे


1 घर के लिए कोई भी गैजेट्स जैसे फ्रिज मशीन आदि ख़रीदे तो उसके मेनुअल को अच्छी तरह पढ़े और समझने की कोशिश करे


2 घर के बल्ब बदलना ,फ्यूज ठीक करना जैसे छोटे छोटे कामो के लिए किसी के इंतजार में बैठने के बजाय खुद करे


3 अचानक आये मेहमान की मेहमाननवाजी उनके खाने पीने आवभगत का फ़ौरन इंतजाम करने का तरीका जरूर सीखे


4 समय समय पर अपने बालो को ड्रेस के अनुरूप नया लुक दे स्मार्टनेस और बढ़ेगी


5 १०-१५ मिनिट में तैयार होने की ट्रिक सीखे


6 कब ज्यादा बोलना है कब कम बोलना है और कब सिर्फ सुनना है इसे जानना समझना जरूरी है


7 कभी कभी अवसर के अनुरूप जोक्स सुनना भी अच्छा है और अपने ऊपर किये गए व्यंग्य या जोक्स सुनकर भी मुस्कुराना सीखे


8 घर,कार,बैंक,मेडिकल या पूँजी संबंधी महत्वपूर्ण कागजात की जानकारी रखे


9 बच्चो के साथ बच्चा बनकर,सब कुछ भूलकर बिना किसी प्लानिंग के घूमने का आनंद उठाये


10 खेल के दौरान हारने वाले बच्चे को खूब प्रोत्साहित करे अगल बगल वालो के कारन संकोच नहीं होना चाहिए


11 कभी कभी परिवार के साथ मौज मस्ती के लिए घर को फेल बिखरा छोड़ देने में कोई बुराई नहीं है


12 कंप्यूटर का ज्ञान आज की जरूरत है मेहमानों के लिए रेसिपी के नमूने भी आप कंप्यूटर से निकाल सकती है यहाँ तक की तीज त्योहारो की जानकारी भी कंप्यूटर पर उपलब्ध होती है


13 गाड़ी चलाना अब वर्किंग वुमेन व हाउस वाइफ की जिंदगी के लिए अब जरूरी बनाता जा रहा है


14 रास्तो की जानकारी होना बहुत जरूरी है खुद भी याद रखे और पतिदेव को भी बताती जाये


15 अनचाहे मित्र ,पडोसी ,या साथी कर्मचारियों से विनम्रता पूर्वक न कहना भी सीखे


16 अपने आत्मविश्वास को टूटने न दे संघर्ष को सकारात्मक सोच के साथ चुनोती के रूप में ले


17 किसी की निंदा आलोचना या व्यंग्य के कारण दुखी हो या बुरा मानकर अपनी खुशियो को ख़त्म न करे


18 परस्पर ग़लतफ़हमी पैदा करने वाले रिश्तेदार ,पडोसी या मित्रो से बच कर रहे अंततः आपकी खुशिया आपके परिवार से जुडी है ।



Please Sign Guestbook

Looking for smart tips for woman in hindi? apnilifeok is the number one rated website