Small Story for kids
एक दिन एक लड़की अपनी नानी के साथ पिकनिक पर जाती है दोनों एक बड़े से पेड़ के नीचे बैठ कर खाना खाते है और खाना खाने के बाद वो लड़की आराम से बैठी थी तभी उसकी नज़र उस बड़े से पेड़ पर जाती है जिसमे छोटे छोटे फल लगे होते है और वही बाजू में एक तरबूज (water melon creeper )की बेल लटक रही थी तो उसने सोचा की इतना बड़ा पेड़ और इतने छोटे फल और इतना छोटा पतला सा बेल और इतना भारी और बड़ा फल
तभी उसने नानी से कहा की नानी god make everything wrong (भगवान ने सब गलत बनाया है )
बड़े फल छोटे बेल में और छोटे फल इतने बड़े पेड़ में ,उसकी नानी उसकी तरफ देख कर मुस्कुराती है और कुछ नहीं कहती तभी एक एप्पल(सेब )उसके सर पर गिर जाता है और उसको थोड़ी सी चोट लग जाती है
तब उसकी नानी कहती है सोचो अगर ये तरबूज (water melon ) होता तो तुम्हारे सर का क्या हाल होता तब उस लड़की को समझ आता है की god made everything right (भगवान ने सब कुछ सही बनाया है ) और हमे उससे complain नहीं करना चाहिए
Looking for kids picnic story in hindi? apnilifeok is the number one rated website