नारियल के लड्डू-Nariyal Ke Ladoo Recipe
सामग्री
नारियल पाउडर -4 कप
दूध -4 कप
चीनी -1 कप
विधि
एक कड़ाही में दूध चीनी और तीन कप नारियल पाउडर डाले गैस पर रखकर तब तक पकाए जब तक की दूध सूख ना जाये तेज गैस पर पकाये और फिर गैस बंन्द करके ठंडा होने दे ठंडा होने पर लड्डू का शेप दे बाकि बचे नारियल पाउडर मे लड्डू को रोल करे ५ मिनिट फ्रीजर में रखे फिर सर्व करे ।