Ginger Papaya Paratha Recipe
पपीता अदरक पराठा
आवश्यक सामग्री
4 कप आटा
स्वादानुसार नमक
सेंकने के लिए घी
पराठे में भरावन के लिए
1 कप पपीता कद्दूकस किया हुआ
एक चौथाई कप अदरक
एक बड़ा चम्मच हरा धनिया बारीक कटा हुआ
एक बड़ा चम्मच अमचूर पाउडर
स्वादानुसार नमक
एक चौथाई बड़ा चम्मच मिर्च पाउडर
विधि-
- अब एक कड़ाही में थोड़ा-सा तेल डालकर गर्म करें फिर इसमें जीरे का छौंक लगा लें.
- फिर इसमें पपीता, अदरक, धनिया, अमचूर, नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं और भून लें.
- 2 मिनट ढककर इसे पकाएं फिर आंच बंद कर दें. पराठे का भरावन तैयार है.
- अब जरूरत के अनुसार पानी मिलाकर मुलायम आटा गूंद लें. (आटे में घी या नमक न मिलाएं.)
- आटे की मोटी-मोटी लोइयां बना लें. अब एक लोई के बीच में भरावन भरकर इसे चारों ओर से बंद कर दें. धीरे-धीरे बेलकर पराठा तैयार कर लें. (पराठे फटे नहीं इसके लिए परथन/पलथन लगाते जाएं.)
- मध्यम आंच पर तवा गर्म करें और घी लगाकर दोनों ओर पराठा सेंक लें. इसी तरीके से सभी पराठे बना लें.
-गर्मागर्म पराठो को दही या अचार के साथ सर्व करे और तारीफ पाए