सफाई के नियम खेल खेल में


बच्चा शब्द जेहन में आते ही शरारत स्नेह दुलार मौज मस्ती जैसे शब्द सामने आने लगते है घर में बच्चे हो तो धमा चौकड़ी लगी ही रहती है ऐसे में यहाँ का सामान वहाँ और वहाँ का कही और होना ही है घर का रूप बदलने में बच्चो को 10 मिनिट का समय नहीं लगता लेकिन उन्हें वापस ठीक करने में मां का दिन खत्म हो जाता है डांट डपट भी जरूरी लगती है कैसा रहे अगर बच्चो को साफ सफाई और चीजो को सही ढंग से रखने के नियम कायदे मजेदार तरीके से सिखा दिए जाये न आप नाराज होंगी न वे रूठकर इधर उधर बैठेंगे ।


कम खिलौने बेहतर खेल

सबसे पहला नियम है कम हो खिलौने बच्चे का कमरा कभी भी खिलौनों से भरा हुआ नजर नहीं आना चाहिए ऐसे में सबसे पहली जिम्मेदारी आपकी बनती है इसलिए आप उन्हें समझाए की जब तक उनके पुराने खिलौंने सही सलामत है उन्हें नए खिलौनों की जरूरत नहीं है पहले वह उन्ही खिलौनों का सही इस्तेमाल करे बाद मे नए के बारे में बात करे वैसे बच्चो को नए के लिए न कहना थोड़ा मुश्किल होगा पर असंभव नहीं


रोज की छटाई

प्रतिदिन साफ सफाई का नियम बच्चे को सिखाये उसे बताये की जिस तरह वह नहा धोकर तैयार होकर रहता है ठीक उसी तरह खिलौनों को झटककर साफ करके उनकी जगह पर रखना जरूरी है साथ ही हर दो महीने बाद उन्हें व् उनके खिलौनों को लेकर बैठे और जांचे की क्या क्या टूट फुट चूका है और अब किसी काम का नहीं है व्यर्थ चीजों को जमा करने से केवल कबाड़ बढेगा बच्चो की कहानियो की किताबे ,किचन सेट ,कार,जीप जैसी ठोस चीजो को दान करना आसान है इससे वे चीजो से मोह लगाकर न बैठना और जरूरतमंदों को अपनी चीजे दान करना भी सीखेंगे


समय की अहमियत

बच्चो को कोई भी काम करने में तब ही मजा आता है जब वह किसी खेल से जुड़ा हो तो क्यों न सफाई के लिए भी एक खेल खेला जाए बच्चे के साथ कमरा साफ करने की एक समय सीमा तय कार ले इस समय सीमा के लिए अपने फोन पर टाइमर भी सेट कर ले जहाँ बात रेसिंग या प्रतियोगिता की आएगी वे पूरी दिलचस्पी दिखाएंगे


नाम का खेल

खेल की तरकीब तो खिलौने ज़माने और रखने मे भी काम आ सकती है बच्चो को खिलौने रखने के लिए उन्हें बड़े छोटे डब्बे लेकर दे डब्बो पर नाम लिखे और साथ ही तस्वीर भी चिपकाये बच्चो को बताये की पूरी आजादी के साथ जिस खिलौने के साथ खेलना चाहे खेले लेकिन खेल पूरा होने पर उसे वह खिलौना लेबल वाले डिब्बे में रखना होगा उदाहरण के तौर पर क्रेयॉन्स का लेबल, बॉल का लेबल बच्चे यदि बड़े है तो उनकी किताबे, कपड़ें ,कॉपियां आदि के अलग अलग डिब्बे बनाये


समझाए और बतलाये

आख़िरकार वे है तो बच्चे ही उनसे सही समय पर उत्कृष्ट काम व् प्रदर्शन की उम्मीद न करे बेहतर होगा की आप उनके छोटे से छोटे प्रयास को भी सराहे और अगली बार के लिए प्रोत्साहित करे और याद रखे की बच्चो के साथ संयम रखना सबसे ज्यादा जरूरी है इसलिए अचानक किसी बदलाव की उम्मीद न रखे अकेले उन्हें जिम्मेदारी सौपने से बेहतर है की आप उनकी मदद करे जैसे उनकी सफाई के दौरान आप भी अपनी अलमारी जमा ले उनके खिलौने दान करने के साथ ही आप अपना इस कोई सामान दान में दे जो घर में इस्तेमाल न हो रहा हो ऐसे में उन्हें लगेगा की वो अकेले नहीं है घर के अन्य सदस्य भी उनका साथ दे रहे है ।



Please Sign Guestbook

Looking for cleanup rules kids story in hindi? apnilifeok is the number one rated website