कुछ साल पहले मै अगस्त में अपने परिवार के साथ नेपाल गयी थी । हाईवे पर कुछ देर के लिए बस रुकी तो बस के सभी यात्री चाय नाश्ता करने के लिए बस से निचे उतर गए ।मै पति और मेरा बेटा बरसात के उस मौसम में हाईवे की उस होटल में कुछ चटपटी चीजों का मजा ले रहे थे ।


तभी एक वेटर ने हमारे पास आकर पूछा "क्या आप भारतीय है "हम तीनो ने हँसकर कहा 'हाँ'।उसने दोनों हाथ जोड़कर हँस कर हमे नमस्ते किया ।हमे बहुत अच्छा लगा और साथ ही भारतीय होने पर गर्व भी हो रहा था ।


थोड़ी देर बाद जब हम बस में बैठने लगे तो उसने मेरे और पति के हाथ में एक झंडा नेपाल का और दूसरा झंडा भारत का ,बड़े प्यार और सम्मान के साथ दिया और 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें भी दी ।


उस देश के एक साधारण से नागरिक का देश के प्रति स्नेह और सम्मान हमारे मन और दिल पर गहरी छाप छोड़ गया ।सभी पर्यटको और सैलानियों की नज़र हम पर थी और वे सभी मोबाइल और कैमरों से हाथ में दो झंडों के साथ हमारी फोटो ले रहे थे ।मुझे और मेरे परिवार को अपने भारतीय होने पर गर्व हो रहा था ।और साथ ही एक अलग से ख़ुशी महसूस हो रही थी ।क्योकि देश प्रेम का ऐसा जज्बा हमने कभी महसूस ही नहीं किया ।और आज भी 15 अगस्त पर वही घटना हमे हमेशा याद आती है ।


और दोस्तों इसी कहानी के साथ हम सब की तरफ से आप सभी को देश के 70th INDEPENDENCE DAY की ढेर सारी शुभकामनायें ।


"जय हिन्द जय भारत "




Please Sign Guestbook

Looking for independence day story in hindi ? apnilifeok is the number one rated website

देश प्रेम का जज्बा