"स्वत्रंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है " कितना अच्छा लगता है यह कथन सुनने में । स्वतंत्रता सभी को प्रिय होती है फिर चाहे वो मानव जाती हो पशु पक्षी या जीव जंतु ।
आखिर आजादी में ही सुख है तभी तो तुलसी दास जी ने कहा है "पराधीन सपनेहुँ सुख नहीं " । इसी तरह महर्षि दयानद का कथन है की विदेशी राज्य चाहे कितना भी अच्छा हो स्वदेश के लिए तो हानि कारक ही होता है ।
इसलिए अग्रेजो के शासन से मुक्त होने के लिए और स्वत्रंता पाने के लिए भारत वासी छटपटा रहे थे लगभग 200 वर्षो तक अंग्रेजो ने भारत को गुलाम बना के रखा था । इस गुलामी से छुटकारा पाने के लिए लाखो लोगो ने अपने प्राण निछावर कर दिए ।अंग्रेजो की जेलों में बहुत कष्ट झेले । काले पानी की सजा तक झेली ।
और अंत में 15 अगस्त 1947 को उन्हें सफलता मिल ही गयी । उसी दिन आधी रात में जब जवाहर लाल नेहरू ने स्वतंत्रता प्राप्ति की घोषणा की तो सारे देश में ख़ुशी की लहर सी दौड़ पड़ी ।सरकारी भवनों पर हमारा राष्टीय ध्वज फहराया गया ।
इस महा उत्सव पर देश भर में खुशियाँ मनाई गयी । राष्टीय गीत गाये गये। राष्टीय धुन बजायी गयी ।"भारत माता की जय "स्वतंत्रता की जय " के नारो से सारा देश जैसे गूँज उठा । सारे देश को एक नई दुल्हन की तरह सजाया गया ।
तब से प्रति वर्ष 15 अगस्त एक राष्ट्रीय पर्व की तरह धूम धाम से मनाया जाता है ।दिल्ली के लाल किले पर देश के प्रधान मंत्री झंडा फहराते है 21 तोपो की सलामी के साथ ध्वजा रोपण होता है एक बड़ा समारोह होता है ।स्कूल और कॉलेजो से भी बहुत से students कुछ अलग अलग प्रस्तुति देते है परेड के साथ हमारे राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाती है कुछ झाकियां निकाली जाती है जो भारत देश के विभिन्न सभ्यता को दिखती है "एक देश कई रंग मिल गये आज संग संग "
15 अगस्त भारत के गौरव और सौभाग्य का पर्व है ।यह पर्व हम सभी के हृदय में नवीन स्फूर्ति ,नवीन आशा ,और देश प्रेम का संचार करता है ।यह स्वन्त्रता दिवस हमे इस बात की याद दिलाता है की इतनी कुर्बानियां देकर हमने जो आजादी प्राप्त की है उसकी रक्षा हमे हर कीमत पर करनी है ।चाहे उसके लिए हमे अपने प्राणों की आहुति ही क्यों न देनी पड़ जाये । आज हम सब मिलकर देश का 70th स्वन्त्रता दिवस मानाने जा रहे है और इस उम्मीद के साथ की आज जो जोश और जूनून हमारे खून में है अपने देश के लिए वह हमेशा बना रहे हम सब में इसके साथ ही "जय हिन्द जय भारत "।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Looking for independence day speech in hindi and english? apnilifeok is the number one rated website
15 अगस्त स्वाधीनता दिवस speech हिंदी में