पहेलियाँ ही पहेलियाँ (Hindi Riddles)
1. मैं मरु मैं कटु तुम क्यूं रोते हो
बताओ क्या?–प्याज
2. बीमार नहीं रहती है फिर भी खाती हूँ
गोली बच्चे बड़े सब डर जाते सुन कर इसकी बोली
बताओ क्या ? –बंदूक
3. अगर नाक पे चढ़ जाऊ कान पकड़ कर तुम्हे
पढ़ाऊं बताओ क्या? –ऐनक
4. दुनिया भर की करता सैर धरती पे न रखता पैर
दिन में सोता रात में जगता रात अँधेरी मेरे बगैर
जल्दी बताओ मैं हूँ कौन? — चाँद
5. काला घोडा सफ़ेद की सवारी एक उतरा तो
दूसरे की बारी ? — तवा और रोटी
6. धुप देख मैं आ जाऊ छाया देख शरमा जाऊ
जब हवा करे मुझे स्पर्श
मैं उसमे समां जाऊ बताओ क्या? — पसीना
7. गर्मी मे आता तुम्हारे काम ,
पीने का पानी करता ठंडा बिना बिजली के ,
मिटटी का बना हूँ , बताओ मेरा नाम ? - घड़ा
8. मीठा हूँ , चिपचिपा हूँ ,
फूलों से निकलता हूँ ,
मखियाँ लेती चूस ,
तो बताओ मेरा नाम ? - शहद
.9. ऊंट की तरह बैठे , हिरण की तरह चले ,
पानी में रहे , जमीन पर रहे ,
बोलो क्या है इसका नाम ?- मेढक
10. काला मेरा मुँह लाल शरीर,
कागज को रोज मैं खाता,
पर रोज शाम को मेरा पेट फाड़कर ,
कोई ओर है ले जाता !! - पोस्ट बॉक्स
11. हरी है डंडी इसकी ,लाल है कमान ,
जो कोई इसको है खाता ,
तौबा तौबा है बो मचाता !! - मिर्ची
12. तीन आखर का है मेरा नाम ,
पानी पर चलना है मेरा काम ,
उल्टा सीधा एक समान ,
तो बताओ मेरा नाम ? - जहाज
13. तीन अक्षरों का मेरा नाम ,
आदि कटे तो चार ,
रोटी सब्जी के साथ आता काम ,
तो बूझो मेरा नाम !! - अचार
14. तुम न बुलाओ मैं आ जाऊँगी,
न भाड़ा न किराया दूँगी,
घर के हर कमरे में रहूँगी,
पकड़ न मुझको तुम पाओगे,
मेरे बिन तुम न रह पाओगे,
बताओ मैं कौन हूँ?- हवा
15. गर्मी में तुम मुझको खाते,
मुझको पीना हरदम चाहते,
मुझसे प्यार बहुत करते हो,पर भाप बनूँ तो डरते भी हो। - पानी
Hindi Paheliyan For School Kids