योग और मैडिटेशन से कम करे डार्क सर्किल

खूबसूरती में आंखे चार चाँद लगाती है लेकिन इन्ही आँखों के नीचे डार्क सर्किल हो जाये तो ये ख़ूबसूरती में दाग लगाते हैं इसका सीधा सबंध इंसान की लाइफस्टाइल एवम स्वास्थ्य से होता हैं केमिकल से बने प्रोडक्ट नुकसानदेह हैं 5 घरेलू नुस्खे अपनाकर आप इसे दूर भगा सकती हैं


1 डार्क सर्किल होने का सबसे बड़ा कारन व्यस्त लाइफस्टाइल और तनाव हैं इसलिए तब तक कोई चीज असर नहीं करेगी जब तक आप अपना दिमाग शांत नहीं रखेंगे योग और मैडिटेशन इसमें बहुत हेल्प करेगा इससे डार्क सर्किल काम होंगे और बॉडी को इनर पीस भी मिलेगा ।


2 टमाटर से स्किन सॉफ्ट होती हैं इसके लिए एक चम्मच टमाटर का रस और एक चम्मच नीबू का रास मिलकर डार्क सर्किल पर लगाए १० मिनिट तक रह्खे फिर पानी से धो दे एक दिन में दो बार इसे लगाए आप चाहे तो रोजाना टमाटर के जूस में थोड़ा नीबू का रास और पुदीना की पत्तिया मिलकर पीभी सकते हैं


3 थड़े दूध का रेगुलर उपयोग भी डार्क सर्किल को काम करता हैं थोड़ी से कॉटन लेकर एक कटोरी ठन्डे दूध में दलेकुछ देर छोड़ दे थोड़ी देर बाद कॉटन को डार्क सर्किल पर लगाए फिर पानी से धो दे रोजाना ऐसा करने से डार्क सर्किल काम होंगे


4 यह घरेलु नुस्खा भी डार्क सर्किल हटाने में काफी असरदार हैं ऑरेंज जूस में ग्लिसरीन मिलकर डार्क सर्किल पर लगाए इससे डार्क सर्किल तो काम होंगे ही आँखों में नेचुरल ग्लो भी आएगा ।


5 आलू का जूस निकले और उसमे कच्चे आलू को थोड़ा कस कर मिला ले उसके बाद कॉटन में आलू के जूस को सोख ले डार्क सर्किल पर लगाए 10 मिनिट के लिए छोड़ दे और फिर पानी से धो ले ।



Please Sign Guestbook

घरेलू नुस्खे डार्क सर्किल के लिए

Looking for dark circles treatment in hindi? apnilifeok is the number one rated website