Benefits Uses Of Camphor (कपूर के फायदे )


                                                        कपूर ( Camphor )


जब भी कपूर की बात होती है तो सब सिर्फ इसके पूजा पाठ में महत्व की ही बातें करते है. ये सत्य है कि कपूर का हवन और अर्चना में विशेष महत्व है किन्तु इसके साथ ही कपूर अनेक तरह से शरीर को लाभ पहुंचा सकता है. जिनके बारे में आज हम जानेंगें. ये शरीर में ऊर्जा का संचार करता है और शरीर को संक्रमणों से बचाकर स्वस्थ भी रखता है. आयुर्वेद में भी कपूर के तेल का बहुत इस्तेमाल किया जाता है. तो आओ कपूर के कुछ ऐसे ही औषधीय लाभकारी गणों के बारे में जानते है


हमारे भारत में कपूर का इस्तेमाल काफी पुराने समय से ही औषधिय रूप में चिकित्सा के क्षेत्र में होता आया है। अपने सुंगधित और औषधिय गुणों के कारण इसका उपयोग पूजा पाठ के अलावा घरों पर पाई जाने वाली नाकार्त्मक उर्जा को दूर करने में किया जाता है और घर के वातावरण को स्वच्छ रखने में कपूर काफी अच्छा माना जाता है। ज्यादातर कपूर के पेड़ मुख्य रूप से वियतनाम, चीन और जापान में उगाये जाते है और इन्हीं पेड़ो के तेल से कपूर को बनाया जाता है। कपूर के पेड़ की उम्र 50 वर्ष की आयु से अधिक होती है। ऊंचा होने के कारण इसके तेल को हर पेड़ से निकाला जा सकता है। यह शरीर को कई बीमारियों से दूर करने के साथ साथ त्वचा एंव बाल से सबंधित समस्याओं को दूर करने के लिये उपयोगी होता है। इसलिये आज कपूर अपनी प्राकृतिक चिकित्सा गुणों के कारण ही व्यापक रूप से जाना जाता है। जो कि आयुर्वेद का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी माना गया है। आज हम आपको कपूर से होने वाले ऐसे कई फायदों के बारे में बता रहे है जो आपके स्वास्थ को ठीक रखने के साथ साथ बालों एंव त्वचा के लिये भी उपयोगी है।


जिनके घरो में लोग पूजा करते हैं वो लोग कपूर से अच्छी तरह से परिचित होते हैं। बिना कपूर के आरती पूरी नहीं होती और बिना आरती के पूजा कंपलीट नहीं होती है। लेकिन क्या कभी आपने यह जानने की कोशिश की आखिर कपूर का इतना महत्व क्यों है?


कपूर के लाभकारी गुण ( Beneficial Quality of Camphor ) :


घर में ताजगी के लिए कपूर ( For Fresh Home ) :


जैसे कपूर पूजा स्थल को पवित्र और शुद्ध करके पूजास्थल में उर्जा का ईश्वरीय शक्ति का संचार करता है, वैसे ही ये शरीर में ऊर्जा भरकर शरीर को ताजगी का आभास कराता है. कपूर से शरीर को ताजा और स्वस्थ रखने के लिए आप कपूर की कुछ गोलियों को एक कटोरे में डालकर कुछ दिनों के लिए छोड़ दें. ध्यान रहें कि आप कटोरे को बंद कमरे में ही रखें क्योकि इस तरह कपूर को रखने से कपूर की सुगंध फैलने लगती है. इसका भी आपको लाभ ही मिलता है क्योकि कपूर की सुगंध से ना तो कपड़ों में फफूंद लगती है और ना ही कीड़े मकोड़े, साथ ही आपके घर का वातावरण साफ़ और शुद्ध भी हो जाता है और हवा से सारे कीटाणु दूर हो जाते है. इस तरह से कपूर घर में ताजगी लाता है. इस उपाय को आप विशेष रूप से तब अपनाएँ जब आप घर से कुछ दिनों के लिए बाहर जैसेकि पिकनिक पर जा रहे हो. ताकि आपके पुरे घर का वातावरण शुद्ध हो सके.


त्वचा की रक्षा ( For Skin Protection ) :


कपूर के अनेक गुणों में एक गुण ये भी है कि ये त्वचा की पूर्ण देखभाल करता है और पिंपल, किल, मुंहासे, दाग और फोड़े जैसी समस्याओं को आसपास भी नही भटकने देता. इसके लिए आपको प्रतिदिन इसका तेल अपने चेहरे पर लगना होता है. इसका तेल सभी प्रकार के चर्मरोग से भी निजात दिलाने में सहायक होता है.


कपूर का तेल ( Camphor Oil ) :


अगर आप घर पर ही कपूर का तेल बनाना चाहते है तो आपको बता दें कि इसकी विधि बहुत ही आसान है. इसके लिए सबसे पहले आप एक कटोरा लें और उसमे कुछ मात्रा में नारियल का तेल निकाल लें, इसके बाद आप इसमें कुछ कपूर की गोलियाँ डालें और इन्हें कुछ देर के लिए मिलाएं. प्राप्त मिश्रण को एक ऐसे डिब्बे में बंद कर दें जिसमे हवा ना जाती हो. इस डिब्बे को आप 1 महीने तक ऐसे ही पडा रहने दें और उसके बाद इसका इस्तेमाल करें.


फटी एड़ियाँ ( To Repair Crack Heals ) :


अकसर देखा जाता है कि सर्दियों में एड़ियाँ फट जाती है अर्थात उनमे दरार आ जाती है जिससे असहनीय पीड़ा का आभास होता है. कपूर को एड़ियों पर लगाने से इन दरारों को ना सिर्फ भरा जा सकता है बल्कि एड़ियों को मुलायम भी बनाया जा सकता है. इसके लिए आप थोडा गर्म पानी कर लें और उसमे कपूर की कुछ गोलियों को डालें. आप कुछ देर तक अपने पैरों को इस पानी में रखें और फिर साफ़ कर लें. इस उपाय को आप 15 से 20 दिनों तक अपनाएँ. आपको जल्द ही आराम मिलेगा.


बालों की देखभाल ( For Hair Care ) :


कपूर का तेल ना सिर्फ त्वचा की रक्षा करता है बल्कि इसे बालों के लिए भी बहुत लाभकारी माना जाता है. अगर किसी के बाल झाड़ें हुए है तो उसे कपूर के तेल को किसी अन्य सुगन्धित तेल के साथ मिलाकर बालों में लगाना चाहियें. इस तरह ये बालों की जड़ों को मजबूत करता है और बाल झड़ने की समस्या को दूर करता है. किन्तु ध्यान रखें कि आप एक घंटे बाद बालों को जरुर धो दें.


दस्त ( Diarrhea ) :


दस्त की समस्या रोगी को शारीरिक रूप से तो कमजोर करती ही है साथ ही ये उसकी मानसिकता पर भी अपना प्रभाव छोडती है. इसमें व्यक्ति बार बार शौच जाकर परेशान हो जाता है. इस समस्या से तुरंत छुटकारा पाने के लिए आप कपूर, अजवायन और पुदीने को पाने में डाल दें और उसे धुप में रख दें. बीच बीच में आप इससे हिलाते रहें ताकि ये अच्छी तरह घुल जाएँ. अब आप घोल की कुछ बूंदों को पानी में डालकर चीनी मिलाएं और इसका सेवन करें. आपको जल्द ही दस्त में आराम मिलेगा.


घाव ( To Cure Wounds ) :


खेलते कूदते वक़्त शरीर पर घाव लगना या थोडा बहुत हाथ जल जाना बहुत ही सामान्य बात होती है. इसके लिए हम अकसर किसी एंटीबायोटिक क्रीम या दवाई का इस्तेमाल करते है किन्तु इसकी जगह आप कपूर का इस्तेमाल करें तो आपको और भी अधिक शीघ्र आराम मिलेगा. घाव या जले पर कपूर को इस्तेमाल करने के लिए आप कपूर को थोड़ी देर के लिए पानी में डालें रखें, उसके बाद आप इसे उस स्थान पर लगायें जहाँ आपको घाव या जला है. इस तरह ना सिर्फ आपको आराम मिलता है बल्कि घाव तक नही रहता.


पेट दर्द ( For Stomach Pain ) :


पेट दर्द या किसी वायु विकार के उत्पन्न हो जाने पर आप उसमे भी कपूर का इस्तेमाल का सकते हो. इसके लिए आप कपूर में थोडा अजवायन और पुदीना मिलाएं. इस मिश्रण को आप एक शरबत में डालें और अच्छी तरह से मिलाएं. आप इसका स्वान करें, चंद मिनटों में ही आपको पेट दर्द में राहत मिल जाती है.


चिट्टियां भगाना(Camphor for ants )


अगले बार जब आप अपने घर में होने वाली चिट्टियो से परेशान हो जाएं तो किसी भी प्रकार के chemical उपयोग करने की जरूरत नहीं है थोड़े से पानी में कपूर डाल कर रख दे जब वह पूरा घुल जाएं तो जहां बहुत चिट्टियां है वह थोड़ा छिड़क दे आप खुद देखेगे कुछ ही देर में सभी चिट्टियां गायब हो जाएंगी।


खटमल भगाना(Camphor for bed bugs )


अगर आप घर में होने वाले खटमल से परेशान है तब भी आप कपूर का उपयोग कर सकते है खटमल हमेशा बिस्तर और गद्दों में ही ज्यादा होते है तो सबसे पहले आप चादर धो ले और गद्दों को भी धूप दिखा दे चादर भी धूप में ही सूखने दे फिर एक छोटे से कपडे में कपूर लपेट कर गद्दों के बीच में रख दे आप देखेगे कुछ ही दिनों में न केवल खटमल बल्कि और भी छोटे -छोटे कीड़े बिस्तर में नहीं आएंगे और कमरे में मच्छर भी काम हो जाएंगे।


कपूर फर्श क्लीनर(Floor Cleaner )


ये cleaner मैने भी घर में बना कर उसे उपयोग किया है जो chemical फ्री और बहुत ही सस्ता भी है तो सबसे पहले आप एक बड़े मुह वाली bottal ले और पानी से भर ले थोड़ा सा खली रखे आप इसमें १-२ चम्मच कपूर डाले आप चाहे तो कपूर के टुकड़े भी डाल सकते है 4 चम्मच खाने वाला नमक और फिटकरी का एक टुकड़ा अब इसको तेजी से हिलाये और 6 से 10 घंटे के लिए रख दे कपूर के पूरा घुलने का इंतजार करने की जरुरत नहीं है आप कपूर पीस के भी डाल सकते है एक ढक्कन 3 लीटर पानी में मिलाये और use करे ये सभी प्रकार के फर्श की सफाई के साथ ही आपके घर में कीड़े मकोड़े भी नहीं होने देगा ।


बच्चो की सर्दी खासी में फायदा(Camphor for cold in children )


भारत में इस घरेलू नुस्खे का उपयोग सभी माता पिता कर चूके होंगे जब हमारे बच्चे सर्दी से परेशान होते है और सीने में कफ जमने का डर होता है मैने भी कई बार अपने बेटे की सर्दी में इसका उपयोग किया है इस घरेलू दवा को बनाने के लिए घर में रखे नारियल या सरसो के तेल में एक कपूर का टुकड़ा डाल कर गरम कर ले आप देखगे की कपूर पूरा घुल  जायेगा अब इसको ठंडा कर ले और हल्का कुनकुना ही बच्चे की छाती और पीठ में लगा कर थोड़ी मालिश कर दे इसे सोने से पहले ही करे इससे बच्चे की नाक सर्दी के कारण बंद नहीं होगी और वो आराम से सोयेगा और सर्दी में भी धीरे -धीरे आराम लग जायेगा ।




Please Sign Guestbook