गेहूं के आटे के लड्डू - Wheat Flour Laddu
आटे के लड्डू बड़ी आसानी से बनाये जाने वाले लड्डू हैं. खासकर सर्दियों में तो इन्हें खाना बहुत ही अच्छा लगता है.साथ ही साथ ये सेहत के लिए भी अच्छे है
आवश्यक सामग्री
गेहूं का आटा - 2 कप (300 ग्राम)
तगार या बूरा - 1. 5 कप ( 300 ग्राम)
घी - 3/4 कप ( 200 ग्राम)
काजू - 8-10
छोटी इलाइची - ४
मखाने -50 ग्राम(भून कर पीसा हुआ )
विधि
कढ़ाई में 2/3 घी डालकर पिघला लीजिये और पिघला हुये घी में आटा डालिये और लगातार चलाते हुये मीडियम आग पर आटे को हल्का ब्राउन होने तक और अच्छी महक आने तक भून लीजिये.
भुने आटे को कढ़ाई से थाली में निकाल लीजिये ताकि आटा जल्दी से ठंडा हो जाय.
इलाइची को छील कर पाउडर बना लीजिये. काजू को छोटा छोटा काट लीजिये.
आटा हल्का गरम रह जाय, आटे में बूरा डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये,घी में भुना हुआ मखाना पीस कर मिलाइये काजू और इलाइची पाउडर भी डालकर मिला दीजिये.
मिश्रण से थोड़ा थोड़ा मिश्रण हाथ से उठाइये और दोंनो हाथों से दबा दबा कर गोल लड्डू बना कर तैयार कीजिये, बने लड्डू प्लेट में रखते जाइये. सारे लड्डू इसी तरह बनाकर तैयार कर लीजिये.
गेहूं के आटे के लड्डू तैयार है, लड्डू को एअर टाइट कन्टेनर में भर कर रख लीजिये और महिने भर तक खाते रहिये.
सुझाव:
अगर लड्डू बांधने में सूखे लग रहे हों तो थोड़ा और घी पिघला कर डालकर मिलाया जा सकता है.आप अपनी इक्छानुसार और भी मेवे मिला सकते है और कुछ भी कम कर सकते हैं